संदीप सैनी बने सैनी राष्ट्रीय पंचायत के ब्लॉक प्रधान

सैनी राष्ट्रीय पंचायत के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित करते सैनीसमाज के लोग। 
सैनी राष्ट्रीय पंचायत के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित करते सैनीसमाज के लोग। 
यमुनानगर(रादौर)। सैनी राष्ट्रीय पंचायत की बैठक का आयोजन शहर की सैनी धर्मशाला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव सरदार त्रिलोचनसिंह सैनी ने की। बैठक में सैनी राष्ट्रीय पंचायत के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ दिनेश सैनी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम गुरदयाल सैनी व संदीप सैनी की देखरेख में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें संदीप सैनी को ब्लॉक प्रधान नियुक्त किया गया है। रोशनलाल सैनी को सैनी राष्ट्रीय पंचायत ब्लॉक रादौर का प्रभारी बनाया, श्यामलाल सैनी को महासचिव, मायाराम सैनी को कोषाध्यक्ष, विजय कुमार सैनी, गुरदयाल सैनी व सुदेश सैनी काला को उपप्रधान, गीता सैनी व रामपाल सैनी को सचिव बनाया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी में 22 सदस्यों को शामिल किया गया है। जिनमें चमनलाल सैनी, राजकुमार सैनी, प्रवीण सैनी, रानी सैनी, हुकमचंद सैनी, विजय सैनी, मोहिन्द्र सैनी, बलबीर सैनी, कृष्णलाल सैनी, सोमनाथ सैनी, जयनारायणसैनी, हरीचंद सैनी, भुपेन्द्र सैनी, बलजीतसैनी,  रविन्द्र सैनी,राजकुमार सैनी को शामिल किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों को बैठक में पद व गोपनियता की शपथ दिलवाकर कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर संदीप सैनी ने कहा कि वह संगठन क ो मजबुत बनाने के लिए कडी मेहनत करेंगे। उन्होंने बताया कि सैनी राष्ट्रीय पंचायत पुरे जिले में  हर ब्लॉक में संगठन की ईकाई तैयार कर रही है। 4 से 5 गांवों को मिलाकर एक मंडल का दर्जा दिया जाएगा। हर मंडल में 21 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी। जिससे सैनी समाज का संगठन मजबुत बन सके। इस अवसर पर वाईस चेयरमैन डॉ जोगिन्द्र सैनी, जिला प्रधान बालकिशन सैनी, पालाराम सैनी जिला उपप्रधान, सुंदरराम सैनी आदि उपस्थित थे।
Previous articleयमुनानगर में 3 अगस्त को लगेंगे बिजली कट, 6 अगस्त को होगा शिकायतों का निवारण
Next articleबारिश से रादौर की गलियां हुईं जलमग्न