शहीद उधमसिंह पार्क में रादौर विधायक ने शहीद उधमसिंह को दी श्रद़ांजलि

गांव कंाजनू में शहीद उधमसिंह को श्रंद्धाजलि अर्पित करते विधायक श्यामसिंह राणा व स्कूली बच्चे। 
गांव कंाजनू में शहीद उधमसिंह को श्रंद्धाजलि अर्पित करते विधायक श्यामसिंह राणा व स्कूली बच्चे। 
यमुनानगर(रादौर)। शहीद किसी कौम के नहीं होते। बल्कि शहीद समाज की धरोहर होते है। शहीदों ने भारत माता को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। आज हम अपने शहीदों की कुर्बानियों के कारण खुली हवा में सांस ले रहे है। हम अपने शहीदों का कर्ज कभी नहीं उतार सकते। हमें उनके सपनों  का भारत बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए। यह शब्द हल्का रादौर विधायक श्यामसिंह राणा ने गांव कांजनू में शहीद उधमसिंह पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में कहे। जनता स्कूल अलाहर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शहीद उधमसिंह को श्रद्धासुमन भेंट की। उन्होने कहा कि जलियावाला बाग में अंग्रेजों ने निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाकर उनकी हत्या की थी। जिसके लिए पंजाब के जरनल माईकल ओडायर जिम्मेवार थे। गोली कांड में 1 हजार से अधिक लोग मारे गए थे। वहीं एक हजार से अधिक बुरी तरह से घायल हुए थे। शहीद उधमसिंह ने निर्दोष लोगों की हत्या का बदला इंग्लैड जाकर लिया। शहीद उधमसिंह ने जरनल ओडायर को इंग्लैड जाकर मारा और निर्दोष लोगों की हत्या करवाए जाने का इंतकाम लिया। हमें ऐसे क्रांतिकारी वीर पर नाज है। हमें शहीद उधमसिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करना चाहिए। शहीद उधमसिंह का जन्म पंजाब के सुनाम कस्बे में हुआ था। बचपन में ही उनके माता पिता का देहांत हो गया था । जिसके बाद वह अनाथ आश्रम में रहे और अपनी शिक्षा  ग्रहण की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, अखिल कांबोज कांजनू, डिंपल, नीरू, अंजलि, आशा, शोभा, सुमन, मीनाक्षी,मोनिका, सोनिया, सोनम, दीक्षा आदि मौजूद थी। 
जनता स्कूल अलाहर की ओर से विधायक श्याम सिंह राणा को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य। 
जनता स्कूल अलाहर की ओर से विधायक श्याम सिंह राणा को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य।
 
Previous articleशहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि
Next articleसंदीप सैनी ने पौधारोपण कर बेटे का जन्म दिन मनाया