सढूरा में पौधारोपण कर शहीद उधमसिंह को दी श्रद़ांजलि

गांव सढूरा में पौधारोपण करते ग्रामीण। 
गांव सढूरा में पौधारोपण करते ग्रामीण। 
यमुनानगर (रादौर)। शहीद उधमसिंह जयंती पर मंंगलवार को ग्रामीणों द्वारा गांव सढूरा में पौधारोपण अभियान चलाया गया। अभियान का शुभांरभ क्षेत्र के प्रसिद्ध क्रि केट मलखानसिंह व ग्रामीणों ने पौधारोपण क रके किया। ग्रामीणों ने गांव की फिरनी व पंचायती भुमि पर पेड पौधे लगाकर सभी को वातावरण हराभरा रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर मलखानसिंह ने कहा कि पेड पौधों के अभाव में वातावरण तेजी से दुषित होता जा रहा है। यदि हम पेड पौधे नहीं लगाएगे तो हम स्वस्थ नहीं रह सकते। ऐसे में हमें सबको पेड पौधों के प्रति जागरूक कर पृथ्वी को हराभरा रखने का संदेश देना चाहिए । इस अवसर पर हरदीपसिंह, प्रवीण धीमान, पंच देवराजसिंह, अमन कुमार, संदीप कुमार,  रामपाल, दरोगा अमित कुमार बडशामी, गार्ड धर्मपाल आदि मौके पर मौजूद थे।
Previous articleशौचालयों की छत पर लगाई जा रही घटियां टाईले, सीएम विंडाे पर दी शिकायत
Next articleपूर्व विधायक बीएल सैनी ने बाढग्रस्त गांवों का दौरा कर किसानों का दर्द बांटा