यमुनानगर (रादौर)। रोटरी इंटरनैशनल की ओर से मैट्रो सैंटर टोरंटो, कनाडा में आयोजित किए जा रहे विश्व स्तरीय अधिवेशन में दुनियां के लगभग सभी देशों से आए प्रतिनिधि भाग ले रहे है। वहीं रोटरी इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 की ओर से राजा शाहू निवासी चंडीगढ, एडवोकेट पुनीत गर्ग रादौर, एडवोकेट सुरेशपाल बंचल रादौर भाग ले रहे है। चार दिन चलने वाला अधिवेशन 27 जून तक चलेगा। जिसमें दुनिया के अलग अलग देशों से आए लगभग 500 से अधिक रोटेरियन भाग ले रहे है। अधिवेशन में वक्ताओं ने दुनियाभर के देशों में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए विस्तार से चर्चा की। अधिवेशन में लगभग सभी वक्ताओं ने दुनिया के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की। अधिवेशन में पोलियों अभियान को कामयाब बनाने के लिए सभी देशों के प्रतिनिधियों से अपील की गई। रोटरी कल्ब के अधिवेशन में दावा किया गया कि पोलियो को विश्व के लगभग सभी देशों से मिटा दिया गया है। इसके बावजूद यदि कहीं कमी रही है तो उसे दूर करने पर जोर दिया गया। रोटेरियन पुनीत गर्ग व सुरेशपाल बंचल ने बताया कि इस प्रकार के अधिवेशन से दुनियाभर के लोगों को विश्वस्तरीय मंच पर अपनी बात कहने का मौका मिलता है। यह उनके लिए बडे गर्व की बात है कि वह रोटरी कल्ब की ओर से विश्व स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे है। उन्होने बताया कि अगले वर्ष रोटरी कल्ब की ओर से जर्मनी में अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है।