यमुनानगर। मलिक पंकज आनंद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक दिल्ली पब्लिक स्कूल में होने वाले राष्ट्रीय 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए व्यवस्थाओं का जायज़ा किया गया। बैठक में ट्रस्टी एवं समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद मुख्य रूप से उपस्थित रही । ट्रस्टी ने कहा कि स्वर्गीय मलिक पंकज आनंद जी की क्रिकेट में विशेष रुचि रही है । उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किये जाते है । ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को नशे और गलत रास्ते से हटाकर खेल की तरफ लगाना है । ट्रस्ट खेलेगा युवा, जीतेगा भारत कार्यक्रम के तहत जमीनी स्तर पर खेल सुविधाओं का विस्तार करने का लगातार प्रयास करता रहा है । साथ ही ट्रस्टी मलिक रोज़ी आनंद ने विभिन्न कार्यों के लिए ट्रस्ट के सदस्यों की ड्यूटी लगाई ।
ट्रस्टी एवं समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रथम मैच के लिए जम्मू कश्मीर एवं उत्तर प्रदेश की टीमें आज रात को मैच स्थल पर आएंगी और उन्होंने ट्रस्ट के सदस्यों को टीमों के रहने और भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा । मौके पर प्रिंस भास्कर, दीपक नंदा, राहुल पंडित, जगदीश वालिया, जगदीश बब्बर, कर्ण बब्बर, शुभित वालिया, हरीश डांग, सुनील अग्रवाल, अंकुश, सुमित, सुनील, ओम प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।