रादौर!रोडवेज की हडताल के कारण बसे बंद होने के चलते परीक्षा केन्द्र में 20 मिनट देरी से पहुंचने पर दसवीं के एक छात्र को यमुनानगर के कैंप में स्थित एक नीजि स्कूल द्वारा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया। जिस कारण प्रभावित छात्र परीक्षा सांईस का पेपर देने से वंचित रह गया। मामले को लेकर प्रभावित छात्र ने सीएम विंडों के माध्यम से स्कूल प्रशासन के विरूद्ध मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। गांव पोटली निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसने दसवीं की परीक्षा के लिए ओपन बोर्ड से फार्म भरे थे। जिसके तहत यमुनानगर के कैंप में स्थित एक नीजि स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र में वह परीक्षा दे रहा था। मंगलवार को ढाई बजे से साढे पांच बजे तक उसका सांईस का पेपर था। बसे बंद होने के कारण वह परीक्षा केन्द्र में 20 मिनट देरी से पहुंचा। जिस कारण उसे परीक्षा देने से मना कर दिया गया। उसने बार बार दुहाई दी कि बसे बंद होने के कारण उसे परीक्षा केन्द्र में पहुंचने को लेकर देरी हुई है। लेकिन स्कूल प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी। जिस कारण वह परीक्षा देने से वंचित रह गया। मामले को लेकर प्रभावित छात्र ने सीएम विंडों के माध्यम से स्कूल प्रशासन के विरूद्ध शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।