जिले से दूसरे प्रदेशों में और जिले में दूसरे प्रदेशों के फसे हुए नागरिकों बारे रजिस्ट्रेशन

यमुनानगर। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान संकट की इस घडी में यमुनानगर जिले से सम्बन्धित दूसरे प्रदेशों में फसे हुए प्रवासी मजदूर, श्रद्धालु, पर्यटक, विद्यार्थी तथा अन्य व्यक्ति या यमुनानगर जिले में दूसरे प्रदेशों के फसे हुए नागरिकों के बारे में जानकारी एकत्रित करने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से ईदिशा डॉट जीओवी डॉट इन/ई फोर्मस/माईग्रेंट सर्विस https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService लिंक की सुविधा प्रदान की गई है। इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए सम्बंधित नागरिक या उनके परिजन इस लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, ताकि उन्हें अपने घर वापिस लाया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त मुकुल कुमार ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि अगर कोई भी ऐप पर पंजीकरण करना चाहता है, तो कृपया Google Playstore पर ‘जन सहयोग हेल्पम’ लोड करें और सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें। यदि आपके पास उपरोक्त दो तक पहुँच नहीं है और आप हरियाणा राज्य में मौजूद हैं, तो आप 1950 या HARTRON के कॉल सेंटर नंबर 1100 पर कॉल करके जिला प्रशासन की हेल्पलाइन नम्बर 01732-237801 से सहायता ले सकते हैं। यदि आप राज्य से बाहर हैं तो ये लागू नहीं होंगे।
Previous articleकोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर फिल्ड में रहकर जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन
Next articleकोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हमें खुद को भी होना होगा जागरूक – पुरुषोत्तम