यमुनानगर। रैड क्रॉस सोसायटी यमुनानगर द्वारा 5 दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रास वाईआरसी शिविर-डे बोर्डिंग ( लडक़े एवं लड़कियों) का आयोजन 22 अक्तूबर से 26 अक्तूबर 2018 तक यमुनानगर में किया जा रहा है । इस शिविर का उद्घाटन रैडक्रास के जिला प्रधान एवं उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि इस शिविर में जिला के 18 शिक्षण संस्थाओं केे विद्यार्थिर्यो ने अपने काउंसलर सहित भाग लिया। शिविर के विधिवत संचालन हेतु जिला रैड क्रॉस सोसायटी, डीएवी डेंटल कालेज के प्रिंसीपल डॉ0 आई के पंडित ने अपनी भागीदारी दी । इस शिविर में कुल 90 विधार्थियों एवं 18 सलाहकारों ने भाग लिया है ।
उपायुक्त एवं जिला रैड क्रास सोसायटी के प्रधान ने कहा कि जिला रैड क्रास समिति अपना कार्य बखूबी कर रही है। समाज के हर क्षेत्र के लोगों की सहायता जैसे बाढ़ के दौरान लोगों को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था एवं रक्तदान सेवाऐं, जूनियर रैडक्रास के कार्यो को बढ़ावा एवं जन कल्याण के अन्य कार्यो में निरन्तर प्रशासन के साथ अपना सहयोग देकर कार्य कर रही है। इस शिविर में भाग लेने वाले विधार्थियों एवं सलाहकारों को रैड क्रॉस से पूरी तरह से जोड दिया गया है व इन्हें इस तरह से तैयार किया गया है कि भविष्य में इनकी कभी भी मानवता की सेवा हेतु मदद ली जा सकती है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार से शिविरों का आयोजन संस्था द्वारा हर वर्ष किया जा रहा है । रैड क्रास समिति यमुनानगर अपने उद्वेश्य की पूर्ति करते हुए समाज सेवा के हर क्षेत्र में उनके सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग दे रही है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न रिसोर्स पर्सनज एवं रैड क्रास के पदाधिकारियों डॉ वी मदन मोहन, महिन्द्र पाल, शशी भूषण, शारदा शर्मा, प्रमोद कुमार दुग्गल, मधु, अनिका, श्रीमती डॉ इंदू कपूर नेत्र विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर जानकारी देगें ।
उन्होंने बताया कि प्रोटैक्शन आफ इन्वायरमैंट, ग्लोबल वार्मिग, कंजरवेशन आफ नेचुरल रिसोर्सीस, योगा एवं मैडीटेशन,दांतों की देखभाल एवं बैलेंस डाईट, कॉम्युनिकेबल डिजिजिज एवं उनसे बचाव, नेत्रों की देखभाल, समाज में बेटी का महत्व एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, रक्तदान, शरीरदान, नशा एवं इससे पनपने वाली बुराईयां तथा नशे से बचने के उपाय, यातायात के नियमों की जानकारी, रैड क्रास के इतिहास, जूनियर रैडक्रास से सम्बन्धित स्वास्थ्य सेवा एवं मित्रता तथा राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका आदि अनेक विषयों पर चर्चा की जाएगी ताकि पढ़ाई के साथ-साथ आगे जाकर युवा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए समाज सेवा के कार्यो में भी अपनी भागीदारी दे सकें। युवाअेां के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर डी0ए0वी0 डेंटल कालेज के प्रिंसीपल डॉ0 आई0 के0 पंडित, डॉ0 डी के सोनी, रैडक्रास सचिव रणदीप सिंह, शीशपाल सिंह, शशी भूषण, अनिता मनोचा सहित डेंटल कालेज के डॉक्टर्स व डॉक्टर छात्र भी उपस्थित थे ।