यमुनानगर। भारतीय रैड क्रास समिति,हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ के निर्देशों अनुसार उपायुक्त एंव प्रधान रेड क्रॉस एवं सैंट जॉन एम्बुलैंस (इण्डिया) मुकुल कुमार के मार्गदर्शन में विश्व रैड क्रास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रैड क्रास के जन्मदाता सर हैनरी डयूनॉट को याद करते हुए उनके द्वारा किए गये सामाजिक कार्यो से सभी को जागरूक किया गया।
उपायुक्त एवं प्रधान रेड क्रास मुकुल कुमार ने सभी को विश्व रैड क्रास दिवस की बधाई दी । उन्होंने बताया कि रैडक्रास सोसायटी समाज सेवा से जुडे कार्यो में स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से कार्य कर रही है। वर्तमान में कोविड-19 के कारण चल रहे लॉकडाऊन के चलते विपरित परिस्थितियों में रैड क्रास द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों तक खाना पहुंचाने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। इस कार्य में जिले में की समाजसेवी संस्थाऐं, गुरूद्वारें, मंदिर, संगठन एवं समाजसेवक बढ़चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। उपायुक्त ने सभी का धन्यवाद करते हुए वर्तमान में जारी हालात के मद्वेनजर बढ़चढ़ कर समाज सेवा के कार्यो में जुड़े रहने का आहवान किया।
रैड क्रास सचिव रणदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में पूरे विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस फैला हुआ है जिस कारण समाजसेवकों, स्वयंसेवकों, संस्थाओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं कार्यालय कर्मचारियों के माध्यम से कलैपिंग की गई और इस जनहित कार्य में जुड़े सभी कोरोना योद्वाओं को सम्मान दिया गया। उन्होंने बताया कि आज रैड क्रास की ओर से कोविड-19 से बचाव हेतु उपस्थित जन को जागरूक किया गया एवं उन्हें जनसाधारण को जागरूक करने तथा बचाव सम्बन्धि सामग्री जैसे सैनीटाईजर, मास्क, गल्वज आदि वितरित करने के लिए दिए गये।
इस अवसर पर रैड क्रास एवं स्माईल फाउंडेशन, यमुनानगर के माध्यम से ट्रामा सैंटर नागरिक हस्पताल यमुनानगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से 26 मार्च से सभी जरूरतमंदों को उनके घरद्वार पर ही भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, अब तक 726140 भोजन के पैक्ट वितरित किए जा चुके हैंं। उन्होंने बताया कि रैड क्रास दिन-रात इस दिशा में कार्य कर रही है। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं रोड सेफ टी आग्रेनाईजेशन, स्माईल फाउंडेशन, जागृति फााउंडेशन, नामधारी सिख संगठन, मदरमैरी चैरिटी होम, श्री सनातनधर्म महाबीर दल, गुरूद्वारा सैक्टर 17, लीव टू गैदर फाउंडेशन, इंडिया बल्ड हैल्प सैंटर, लायंस कल्ब यमुनानगर जगाधरी, भगवती मानव कल्याण संगठन,गीता भवन मंदिर, श्री कृष्णा गउ रक्षा दल के स्वयं सेवक तथा संस्था के आजीवन सदस्य एवं रैड क्रास स्टाफ उपस्थित था।
.