राष्ट्रीय लोक अदालत में 108 केसों का मौके पर हुआ निपटारा
Yamunanagar Hulchul : डॉ. नीलिमा सांगला न्यायधीश स्थाई लोक अदालत उपयोगी सेवाएं की कोर्ट ने राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐतिहासिक रूप से 108 केसों का मौके पर निपटारा किया तथा पुराने बैंक लोन, बीएसएनएल व इंशोरैंस कम्पनी के मृत लोन का 2 करोड़ 72 लाख 5 हजार 72 रूपये का सैटलमैंट करवाया। एक ही दिन में इतना बड़ा 2 करोड़ 72 लाख से ज्यादा का लोन सैटल करवाना लोक अदालत के द्वारा बड़ा ऐतिहासिक है।
बैंकों के पुराने ब्याज की दरों में डिस्काउंट करके अपने पुराने लोन का पैसा वापिस लिया जबकि गरीब किसान वर्ग को व गरीब जनता को ब्याज में छूट मिलने से राहत हुई। वे कर्जा मुक्त व टैंशन मुक्त हुए और बैंक को मृत लोन जो 10-15 सालों से दबे हुए थे उनमें बैंक को अपना धन वापिस मिला और सभी शीघ्र न्याय मिलने से खुश हुए। इस स्थाई लोक अदालत में सदस्य डॉ. कुलदीप सिंह व सदस्य श्वेता ने भी हिस्सा लिया।
.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter