रादौर मे दुकानदारों व व्यापारियों ने दिया कांग्रेस पार्टी के बंद को पूर्ण समर्थन : भूपेंद्र राणा   

यमुनानगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राहुल  गांधी जी और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर के निर्देशानुसार प्रातः 9:00 बजे से 3:00 बजे तक  देशव्यापी बंद का रादौर के सभी दुकानदारों व व्यापारी भाईयों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखकर बंद को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूपेंद्र राणा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह भारत बंद का आह्वान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ था देश के प्रधानमंत्री जो कि राफेल डील के खिलाफ कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं उस राफेल डील में बहुत बड़ा करोड़ों रुपए का जो घोटाला हुआ है  व पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बेरोजगारी के खिलाफ इस भारत बंद का आह्वान किया गया था क्योंकि आज इस गूंगी-बहरी सरकार से व्यापारी किसान मजदूर प्रत्येक व्यक्ति तंग है इस बंद को लोगों ने अपना पूर्ण समर्थन देकर यह दिखा दिया है कि लोग इस गूंगी-बहरी सरकार को बदलने का मन बना चुके हैं आने वाले समय कांग्रेस पार्टी कहां है आने वाले समय में  देश व प्रदेश में  कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी इस मौके परसचिन गुप्ता, वीरेंद्र चौहान, महावीर खुर्दी, देवेंद्र लक्की, धर्म सिंह पिंकी, फारुख खान, कौशर अली, इकराम खान, सुधीर राणा, संजू खजूरी, प्रवेश जठलाना, भूषण नाचरौन, चंद्रहास नाचरौन, बलवान चेयरमैन, संजय राणा गोलनी, डॉ बृजपाल नाचरौन, रुपेंद्र राणा शिवपुरी, दिनेश डुमरा, दीप्ति शर्मा, रविंद्र बबलू, परमजीत, नीरज कंबोज, रवि, महेश, अनिल, बचना सिंह नेगी, हरजिंदर इत्यादि अनेकों लोग उपस्थित थे!

Previous articleमेजर ध्यानचंद को समर्पित खेलों के फाइनल मुकाबले हुए
Next articleखेलों में चमके स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल , जगाधरी के स्टूडेंट़स