यमुनानगर (रादौर)। छोटाबांस स्थित रामविचार वटिका में 27 जुलाई को गुरु पुर्णिमा धुमधाम से मनाई जाएगी। गुरु पुर्णिमा पर रामविचार वाटिका के संस्थापक स्वर्गीय स्वामी आत्मारामानंद जी महाराज की श्रद्धालु पूजा अर्चना कर उन्हें नमन करेंगे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए वाटिका में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। रामविचार वाटिका के गद्दीनशीन स्वामी उदयात्मानंद जी महाराज ने बताया कि गुरु पुर्णिमा पर सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से हजारों की संख्या में अनुयायी भाग लेने पहुंचेगे। कार्यक्रम में भजन कीर्तन होगा। उन्होंने बताया कि रामविचार वाटिका की ओर से जनता को आयुर्वेदिक पद्धति से ईलाज कि या जाना जारी है। पिछले 60 वर्षों से रामविचार वाटिका की ओर से देश विदेश के लोगों का आयुर्वेदिक पद्धति से हर प्रकार की बिमारी का ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1959 में स्वामी आत्मारामानंद जी महाराज ने गांव छोटाबांस में रामविचार डेरे की स्थापना की थी। तब से डेरे में आयुर्वेदिक पद्धति से देश विदेश के लोगों का ईलाज किया जा रहा है। 19 दिसंबर 2016 को डेरे के महंत स्वामी आत्मारामानंद जी महाराज की 116 वर्ष की आयु में मृत्यु होने के बाद उन्हें डेरे का मुख्य मंहत नियुक्त किया गया था।
जिले से जुडी अन्य सभी खबरों के लिए क्क्लि करें : http://yamunanagarhulchul.com