रक्षक अकादमी मे मनाया प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णनन का जन्म दिवस

यमुनानगर। रक्षक अकादमी मे प्रथम उपराष्ट्रपति श्री सर्वपली राधाकृष्णनन का जन्म राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्षता श्री प्रभाकर शर्मा ने की तथा मंच का संचालन श्री सलीम जी ने किया। श्री नसीम चौदरी ने इन पर व्यख्यान दिया। आकदमी के बच्चों को अध्यापकों का सम्मान करने की शपथ दिलवाई गई । श्री नसीम जी ने व्यख्यान में डॉ राधा कृष्णनन को राष्ट्रीय निर्माण में उनके योगदान  को याद किया उनको देश का महान महान निर्माता तथा देश को  शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास किया।इस मौके पर श्री अनुरोध जी, श्री अमित सैनी जी, श्रीमती रिम्पी देवी जी , श्रीमती हरप्रीत कौर, सोनिया भट्टी जी, श्री सलीम जी पंकज कुमार जी ने बच्चो को अध्यापक का महत्व बताय। बच्चो को शिक्षा की तरफ जाने का अनुरोध किया। इस मौके पर सभी विद्यार्थी ओर अध्यापक मौजूद रहे।

Previous articleजिला बाल संरक्षण यूनिट यमुनानगर ने लगाया पोक्सो एक्ट पर जागरुकता शिविर
Next articleगुरु नानक खालसा इंस्टिट्यूट ऑफ़ तक्नीकी एवं प्रबंधन कैंपस में अध्यापक दिवस मनाया