दुरघटना में घायल दाें युवकों को राज्यमंत्री ने अस्‍पताल पहुचाया

रादौर।रविवार की शाम को एसके रोड पर छोटाबांस में दो बाईके आपस में भिडने पर दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। तभी राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने तुंरत घायलों को सडक से उठाया और अपनी गाडी से घायलों को सरकारी अस्पताल रादौर ले गए। घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने से उनकी जान बच गई। राज्यमंत्री कर्णदेव द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाने के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने मंत्री की जमकर तारिफ की। इससे पहले भी कई बार राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज सडक पर हुए हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुचाकर घायलों की जान बचा चुके है। हुआं युं कि रविवार की शाम को छोटाबांस में लखदात्ता पीर के सामने अजय कुमार निवासी रादौर व संजीव कुमार निवासी शेरपुर निवासी अंबाला की बाईके आपस में भिड गई। तभी बकाना की ओर से राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज अपनी गाडी से आ रहे थे। उन्होंने युवकों को घायल अवस्था में देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होने घायलों को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया।

 

Previous articleइंकलाब मंदिर में अशफक उल्ला खां का जन्मदिवस मनाया
Next articleहरियाणा स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में अंतिम दिन हुए रोमांचकारी मुकाबले