नार्दन रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन जगाधरी वर्कशॉप के इंजीनियरों ने मनाया इंजीनियर्स डे

यमुनानगर। नार्दन रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन जगाधरी वर्कशॉप के इंजीनियर द्वारा भारत रत्न डॉ एम विश्वेश्वरैया के 157 वे जन्मदिन को शिवम पैलेस में उत्साह पूर्वक इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में जगाधरी वर्कशॉप के डिप्टी सीएमई जीसी सिंह ने दीप प्रज्वलित करके समारोह की शुरुआत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर सर्विस कुमार ने की। मंच संचालन डिविजनल इंजीनियर राजेश कुमार सैनी तथा डिविजनल अध्यक्ष इंजीनियर रूपक गुप्ता ने किया। प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। समारोह में इंजीनियर मोहित कुमार, इंजीनियर विनोद ठकराल, इंजीनियर अरुण कुमार, इंजीनियर रामनाथ ने रेलवे की सुरक्षा, संरक्षा एवं दुर्घटना रहित ट्रेन चलाने के उपायों में नई तकनीक के उपयोग की संभावना पर चर्चा की। रेल इंजीनियर भारतीय रेल की रीढ़ की हड्डी है। रेल के पूरे परिचालन, समय बद्धता तथा गुणवत्ता में रेल इंजीनियर का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर एसीएमटी राजेश मिहिर भी मौजूद रहे। इंजीनियर की ओर से जेई तथाएसएसई की वर्किंग कंडीशन व वेलफेयर की ओर ध्यान आकर्षित करने का अनुरोध किया गया, जिस पर डिप्टी सीएम द्वारा उचित आश्वासन दिया गया।

Previous articleकेडेटों ने आरंभ किया स्वच्छता  पखवारा
Next articleगुरु नानक खालसा कॉलेज के केडेटों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली