हरियाणा चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान राज चावला और दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान हरप्रीत सिंह मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्‍य बनाए गए

yamunanagar hulchul railway
यमुनानगर। मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति, अंबाला मंडल उत्तर रेलवे द्वारा यमुनानगर से दो सदस्यों को सलाहकार के रूप में मनोनीत किया गया है। उद्योगपति व हरियाणा चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान राज चावला और दैनिक रेल यात्री संघ यमुनानगर के प्रधान हरप्रीत सिंह  को इस समिति में मनोनीत किया गया।  हाल ही में इस समिति की पहली बेठक अंबाला मंडल रेल प्रबंधक डी.सी शर्मा के कार्यालय हुई। बेठक में राज चावला ने यमुनानगर में व्यापारियों को आ रही माल के आवा जाही की दिक़्क़तों को समिति के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यमुनानगर व जगाधरी बहुत बड़े व्यापार के केंद्र हैं फिर भी यहां रेलवे द्वारा व्यापारियों को पूर्ण रूप से सुविधाएँ नहीं दी जा रही हैं।
उन्होंने यह सलाह दी की अगर रेलवे प्रयास करे तो यमुनानगर से प्लाइवुड, मेटल और इंजीनियर जैसे बड़े उद्योगों को माल भेजने में बहुत सुविधा हो जाएगी जो अभी ज़्यादातर माल सड़क मार्ग से भेजने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इससे रेलवे के राजस्व में भी बढ़ौतरी होगी। उन्होंने यमुनानगर जगाधरी रेल्वे स्टेशन के टूटे प्लैट्फ़ॉर्म एवं स्टेशन पर बने पार्सल रूम के टूटे शटर की मरम्मत की बात भी रखी। इस सलाह के बाद रेल मंडल प्रबंधक ने तुरन्त स्टेशन पर लगी लाइट्स एवं प्लैट्फ़ॉर्म की मरम्मत के निर्देश दिए। हरप्रीत सिंह ने स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनो की संख्या बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग अच्छी ट्रेनों के अभाव के चलते ट्रेन में सफ़र नहीं करते। उन्होंने सलाह दी की अगर शताब्दी ट्रेन यमुनानगर रुक कर जाए तो ट्रेन में सफ़र करने वालों की संख्या में और बढ़ौतरी हो सकेगी। हरप्रीत सिंह ने यमुनानगर जगाधरी स्टेशन के सौंदर्यीकरण की भी सलाह दी। मौक़े पर समिति के सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
Previous articleपुलिस के पहरे में शुरू हुआ नाले का निर्माण
Next article15 जुलाई को अम्बाला में कुमारी शैलजा को ज्ञापन देगी पैंशन बहाली संघर्ष समिति