यमुनानगर। दैनिक यात्री संघ के सरंक्षक नरेश कुमार अब हमारे बीच नहीं है। मंगलवार को शादीपुर मोड पर हुए सडक हादसे में उनका निधन हो गया। काल के क्रूर हाथों ने बेशक उन्हे हमेशा के लिए हमसे दूर कर दिया, लेकिन उनकी यादें उनके हर जानकार के दिलोदिमाग पर हमेशा अमिट रहेगी। दैनिक रेल यात्री संघ की मजबूत नींव खड़ी करने में उनकी अहम भूमिका रही। जगाधरी रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनो के ठहराव, ट्रेनो का ठहराव बंद होने पर धरना प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन की सुविधाएं बढाने व जगधरी रेलवे स्टेशन के साथ यमुनानगर का नाम जुडवाने में उनकी सबसे अधिक सक्रियता रही। रेलवे स्टेशन और ट्रेनो से संबंधित हर जानकारी वे 15 साल तक मीडिया तक पहुंचाते रहे। उम्र के पांच दशक पूरे करने के बाद भी उनकी जिंदा दिली और हर वक्त चेहरे पर मुस्कान ने हर किसी को उनका मुरीद बना दिया था। यात्री संघ के अलावा वह पंजाबी महासभा हरियाणा और सनातन धर्म मंदिर सभा माडल टाउन से भी जुडे रहे। स्व. नरेश कुमार के निधन पर दैनिक रेलवे यात्री संघ के प्रधान हरप्रीत सिंह, उप प्रधान राजेश भाटिया व सूरज दत्ता, एसके शर्मा, शंटी भाटिया, पंजाबी महासभा हरियाणा के स्टेट सेक्रेटरी अवतार सिंह, जिला प्रधान सीए विशाल भाटिया, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के पूर्व जिला प्रधान बलदेव सेठ, जिला प्रधान राजेश सेठ, वरिष्ठ उप प्रधानप्रवीन वर्मा, मेढ सुनार परिषद के जिला प्रधान राजेश भोला, राकेश वर्मा, हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मित्तल, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष संजय मित्तल, द जगाधरी मैटल मैन्यूफैक्चरर्स एंड स्पलायर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुंदर लाल बत्रा सहित अन्य पदाधिकारियों व कई अन्य संगठनों ने गहरा शोक प्रकट किया है।