मल खाकर मक्खियां खतरनाक बिमारियां फैलाती रहेगी : हरजीत सिंह
रादौर। खुले में शौच करने वाले लोग मच्छर, मक्खी को जन्म देकर दूसरे लोगों के लिए बिमारियां पैदा करने का काम कर रहे हैं। जब तक पुरी तरह से सभी लोग खुले में शौच करना बंद नहीं करेंगे तब तक मक्खियां पैदा होती रहेगी और खुले में शौच करने वाले लोगों का मल खाकर मक्खियां खतरनाक बिमारियां फैलाती रहेगी। यह शब्द नपा सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह ने कहे। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को खुले में शौच करने से रोकना होगा और शौच के लिए शौचालयों का इस्तेमाल करवाना होगा। तभी हम रादौर क्षेत्र को पुरी तरह से शौचमुक्त बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से शौच पर बैठी मक्खी तीन किलोमीटर तक के क्षेत्र में गंदगी फैलाने का काम करती है। मक्खी इंसान के मल को खाकर खानेपीने की चीजों के ऊपर बैठती और बिमारी फैलाती है। देश को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए है। इसके बावजूद आज भी देश में बहुत सी आबादी खुले में शौच करके बिमारियों को जन्म देने का काम कर रही है। दुनिया के देश सफाई के मामले में हमारे से सैंकडो वर्ष आगे है। लेकिन आज भी हमारे देश में खुले में शौच करना और खुले में गंदगी फैलाना आम बात है। हमें खुद भी खुले में शौच करने की आदत बदलनी होगी और साथ में अपने पडौसी को भी खुले में शौच करने की आदत बदलवानी होगी। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता निवासी करती है वहां पर ईश्वर निवास करता है। स्वच्छता समय की मांग है। यदि हम समय रहते स्वच्छता अपनाने में कामयाब नहीं होते तो हम अपने लिए बिमारियां पैदा कर रहे हैं। जिसका नतीजा हमें भुगतना पडेगा। इसलिए सभी स्वच्छ बने। उन्होंने कहा कि देश में लोग स्वच्छता को नहीं अपनाते। इसलिए अपनी कमाई का तीसरा हिस्सा हर घर से डॉक्टर के पास जा रहा है। इसके लिए हम खुद जिम्मेवार है। सबकुछ सरकार द्वारा नहीं किया जा सकता। हमें भी जागरूक होकर सरकार के अभियान को कामयाब बनाना चाहिए।