संत निरंकारी सत्संग भवन रादौर में मनाया गया बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जन्‍मदिवस

रादौर। संत निरंकारी सत्संग भवन रादौर में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का 65वां जन्मदिवस बडे उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक गुरु पूजा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान विशाल सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर निरंकारी मिशन से जुडे सैकडों श्रद्धालु सरकारी अस्पताल रादौर, बस स्टैंड, जाट नगर, बुबका चौक आदि स्थानों पर झाडू लगाकर सभी को स्वच्छता का संदेश देंगे। इस अवसर पर भवनमुखी पवन ग्रोवर ने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। जिनका जन्म 23 फरवरी 1954 को बाबा गुरबचन सिंह व राजमाता कुलवंतकौर के घर हुआ। बचपन से ही बाबा हरदेव सिंह जी महाराज सरल स्वभाव के थे। उन्होंने अपना पुरा जीवन मानवता के कल्याण में लगाया। उनकी शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणा स्रोत का काम कर रही है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर विश्‍व का कल्याण करना चाहिए। यही उन्हें एक सच्ची श्रंद्धाजलि होगी। 24 अप्रैल 1980 में पिता की हत्या के बाद 27 अप्रैल 1980 को 26 वर्ष की आयु में ही निरंकारी मिशन के मुखिया के रूप में बाबा हरदेवसिंह जी महाराज गुरु गद्दी पर विराजमान हुए। तब से लेकर मई 2016 तक 36 वर्षोंं का समय उन्होंने मानवीय हित में लगा दिया। बडी बडी डिस्पैंनसरियां, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, लोगों की सेवा के लिए बनवाए। ब्लड बैंक की स्थापना भी मुंबई में की गई थी। संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन की स्थापना कर उन्होंने देश व दुनिया को प्रेम, प्यार, भाईचारे का संदेश दिया। सत्संग में रादौर क्षेत्र के लगभग सभी गांवों से सैकडों की संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में भाग लेने पहुचेगेें।

Previous articleभौतिकवाद की चकाचौंध में अपने पुराने संस्कार एवंम संस्‍कृतिक को रही है भूल युवा वर्ग
Next articleअपने कुल के पित्रों की तृप्ति के लिए महान राजा भागीरथी ने अखण्ड तपस्‍या कर गंगा जी को पृथ्‍वी पर ला उतारा