48 घंटे तक स्‍ट्रीट लाईट ठीक न होन पर नगरपालिका स्ट्रीट लाईट रिपेयर करने वाले को लगायेगी 50 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्मना

नगरपालिका रादौर की ओर से शहर में स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कडे कदम उठाए है। स्ट्रीट लाईट खराब होने पर उसकी शिकायत के 48 घंटे तक स्ट्रीट लाईट ठीक न होने पर स्ट्रीट लाईट रिपेयर करने वाले ठेकेदार की राशि से 50 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि काटी जाएगी। जितने दिन बाद लाईट ठीक होगी, उतने दिनों के हिसाब से ठेकेदार के खाते से राशि काट ली जाएगी। यह जानकारी देते हुए नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि नगरपार्षदों व शहर के लोगों की ओर से स्ट्रीट लाईट समय पर ठीक न होने की लगातार शिकायते उनके पास आ रही है। जिसको लेकर नपा ने ठोस कदम उठाया है। शहर के लोग अपनी स्ट्रीट लाईट ठीक करवाने के लिए कार्यालय में रखे रजिस्टर में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। 48 घंटे के अंदर स्ट्रीट लाईट ठीक करवा दी जाएगी। यदि 48 घंटे बाद भी स्ट्रीट लाईट ठीक न हो तो स्थानीय लोग इसकी शिकायत उन्हें दे। जिस पर तुंरत कार्रवाई की जाएगी। नपा की ओर से शहर में स्ट्रीट लाईट ठीक करवाने के लिए प्रतिमाह 33 हजार रूपए ठेकेदार को दिए जा रहे है। इस अवसर पर नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक, विकास धीमान, संदीप शर्मा, हरजीतसिंह, शुभम शर्मा, अमित सैनी, अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र छोटाबांस, बरखाराम सैनी, राजू आदि मौजूद थे।

Previous articleआंगनवाडी केन्द्र मांधुबांस में बेटी बचाओं बेटी पढाओं
Next articleबालकुंज छछरौली में विकास कार्यो के लिए अलका गर्ग ने अपने पासे से सीमेंट के दिए 21 बैग