Yamunanagar Hulchul | Digital Directory of District
Homeजिले के समाचाररादौर इकंबाल मन्दिर में क्रान्तिकारी बटुकेश्वरदत्त का जन्म दिवस मनाया
रादौर इकंबाल मन्दिर में क्रान्तिकारी बटुकेश्वरदत्त का जन्म दिवस मनाया
रादौर। इंकलाब मन्दिर में क्रान्तिकारी बटुकेश्वरदत्त का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शहीदों को श्रंद्धाजलि भेंट की। मंदिर के संस्थापक एडवोकेट वरयामसिंह ने कहा कि क्रंतिकारी बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवम्बर, 1910 को हुआ था। वह देश के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक थे। देश ने सबसे पहले 8 अप्रैल, 1929 को उन्हें उस समय जाना, जब वे भगतसिंह के साथ केंद्रीय विधान सभा में बम विस्फोट के बाद गिरफ्तार किए गए। उन्होंने आगरा में स्वतंत्रता आंदोलन को संगठित करने में उल्लेखनीय कार्य किया था। सन 1924 में कानपुर में बटुकेश्वर दत्त की भगतसिंह से भेंट हुई थी। इसके बाद उन्होंने हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के लिए कानपुर में कार्य करना प्रारंभ किया और देश की आजादी के लिए अपने प्राणो की आहुति दी। इस अवसर पर शुभम सलुजा, मोंटी मुल्तानी, ऋषिपाल, सुरेन्द्र काम्बोज,सर्वजीत सिंह, गुरुमुख सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राकेश बाल्मीकि, प्रगट सिंह, मनीष बरेडी,मोनू त्यागी,प्रवीण, अवतार सिंह,गुरुनुर सिंह, अमरजीत सिंह,बलजीत सिंह, विजय गर्ग,सन्नी सलुजा आदिमौजूद थे
G
M
T
Text-to-speech function is limited to 200 characters