रादौर शहर में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरह से फेल जनता ने जताया राेष

रादौर। शहर की नगरपालिका को बने 3 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन इस दौरान शहर में स्थानीय लोगो को सबसे ज्यादा दिक्कते स्ट्रीट लाइट व्यवस्था से उठानी पड़ रही है। बार बार शिकायत करने पर भी कई कई दिनों तक स्ट्रीट लाइट ठीक नही की जाती। नपा में स्ट्रीट लाइट का ठेका दिया गया है। फिर भी नपा में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। जिसको लेकर शहर के लोगो मे नगरपालिका की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। शहर निवासी मायाराम, देवीचंद, नरेश कुमार, रामकुमार आदि ने बताया कि शहर में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरहा से फेल है। नियम अनुसार शिकायत करने के 48 घंटे के अंदर स्ट्रीट लाइट की शिकायत दूर होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नही हो रहा है।15 -15 दिन स्ट्रीट लाइट की शिकायतें दूर नही होती। लोग नगरपालिका में स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने को लेकर कई कई दिनों तक धक्के खाते फिरते हैं। फिर भी समस्या का कोई समाधान नही होता। स्थानीय लोगो ने बताया कि स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने के लिए नपा में एक रजिस्टर लगाया हुआ है। लोग उसमे अपनी स्ट्रीट लाइटों की शिकायत दर्ज करवाते है, फिर भी उनकी शिकायत पर कई कई दिनों तक कोई कार्यवाही नही होती। नियम अनुसार 48 घंटे भर स्ट्रीट लाइट ठीक न होने पर ठेकेदार पर 50 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लगना चाहिए। लेकिन अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत के कारण आज तक जुर्माना नही लगाया गया है। जिसको लेकर शहर के लोगो मे भारी रोष है। इस बारे एमई विकास धीमान ने कहा कि नपा स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को लेकर गंभीर है। यदि समय पर किसी की स्ट्रीट लाइट ठीक नही हुई तो ठेकेदार पर जुर्माना किया जाएगा।

Previous articleएनएचएम के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन किया स्‍थगित
Next articleप्रशासन की ओर से रादौर में कोर्ट बनने की घोषण तीन वर्ष में नही हुई पूरी जनता रोष में