रादौर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धुमधाम से मनाई गई सर छोटू राम की जयंती

रादाैर। रहबरे हिंद दीन बंधू सर छोटूराम की जयन्ती रादौर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अष्टविनायक पब्लिक स्कूल खरकाली, भारत सीनियर सैंकेडरी स्कूल कण्डरौली, संजय गांधी मैमोरियल पब्लिक स्कूल हरनौल, दिल्ली पब्लिक स्कूल रादौर, गीता सीनियर सैंकेडरी स्कूल चमरोडी, डीएवी पब्लिक स्कूल रादौर में सर छोटूराम जयंती धुमधाम से मनाई गई। शिक्षण संस्थानों में किसानों के मसीहा सर छोटूराम के चित्र पर फू लमालाएं अर्पित कर अपनी श्रंद्धाजलि भेंट की। इस अवसर अष्टविनायक पब्लिक स्कूल खरकाली के चेयरमैन डॉ अमन पंजेटा व भारत सीनियर सैंकेडरी स्कूल कण्डरौली के प्रिंसिपल डॉ देवेन्द्र ढांडा ने कहा कि सर छोटूराम किसानों के सच्चे मसीहा थे। जिन्होंने किसानों को दासता की जिंदगी से मुक्ति दिलवाई थी। सर छोटूराम के संघर्ष के कारण आज किसान खुशहाल हुआ है। यदि वह किसानों को कर्जे से मुक्ति न दिलवाते तो आज किसानों की भुमि महाजनों के पास होती। उन्होंने किसानों के लिये संघर्ष किया। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजहित में कार्य करना चाहिए। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेते हुए संघर्ष का रास्ता अपनाना चाहिए। उनकी शिक्षाएं सभी के लिये प्रेरणा स्रोत का काम कर रही है।

Previous articleहरियाणा की समृद्ध व गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का किया गया आयोजन गुरूग्राम मेें
Next articleअकाली दल के कार्याकता अम्‍बाला में आयोजित रैली के लिए हुए रवाना