रादौर में जोरो पर चल रही है,तैयारियां गणतन्‍त्र दिवस पर ध्‍वजारोहण करेगो उपमण्डल सोनूराम

रादौर। उपमण्डल रादौर में मनाए जाने वाले गणतन्त्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरो शौरो से चल रही हैं। इसी उपलक्ष में आज अनाज मंडी में फुल डे्रस रिहर्सल करवाई गई, जिसका अवलोकन रादौर के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह ने किया। उपमण्डल रादौर के गणतंत्र दिवस में 26 जनवरी को प्रात: 10 बजे अनाज मंडी रादौर में उपमण्डल धीश सोनू राम द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा पुलिस टुकडी व एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा निकाली जाने वाली परेड़ की सलामी लेंगे। इस अवसर पर स्कूल बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिनकी आज अंतिम रिहर्सल की गई। रादौर उपमण्डल स्तर पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। गणतंत्र दिवस समारोह में रादौर क्षेत्र के एक दर्जनों स्कूलों के सैकड़ो विद्यार्थी भाग लेंगे और देश भक्ति से जुड़े गीत व नृत्य पेश कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे। रादौर में गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल के अवसर पर रादौर के तहसीलदार नवनीत कुमार, रादौर के डीएसपी अजय राणा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र, बिजली निगम के जेई कर्ण सिंह, जल आपूति विभाग के एसडीओ अरपित घीमान, पंचायती राज के एसडीओ प्रदीप धीमान, रादौर के थाना प्रबंधक रमेश चन्द, एएसआई पवन कुमार, माकिट कमेटी सचिव श्याम सिंह, नगर पालिका सचिव सुरेन्द्र मलिक सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Previous articleयमुनानगर के बैंक ऑफ बरोदा में गणत्रता दिवस के उपलक्ष में किया रक्‍तदान शिविर का आयोजन
Next articleबाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई ने ओपन शेल्टर होम में मनाया गणतंत्र दिवस