गांव बहादुरपुर में पंचायती जमीन पर बारातघर बनने पर गांव के कुछ लोगों ने किया वाद विवाद पंचायत से मामला पुलिस तक पहुंचा

रादौर। गांव बहादुरपुर में पंचायती भुमि पर बनाए जाने वाले बारातघर को लेकर कुछ लोगों द्वारा पंचायती कार्य रूकवा दिया गया। जिसके बाद विवाद गहरा गया। मामले को लेकर बहादुरपुर गांव की पंचायत ने मामले की शिकायत पुलिस में देकर सरकारी काम में बांधा पहुंचाने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद शनिवार की शाम को जठलाना पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करने के लिए थाना परिसर में पंचायत बुलाई। घंटों पंचायत चलने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया। जिसके बाद डीएसपी अजय राणा ने दोनों पक्षों से बातचीत करने के लिए उन्हें दोपहर 12 बजे अपने कार्यालय में बुलाया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। गांव बहादुरपुर के सरपंच राजेन्द्र कांबोज ने बताया कि गांव के रविदास मंदिर के पास गांव की पंचायत बारातघर बनाना चाहती है। जिसको लेकर पंचायत ने बारातघर की चार दिवारी बनाने का काम शुरू किया था। तभी गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध कर रहे लोगों ने पंचायती कार्य को रूकवा दिया। जिसकी शिकायत पंचायत की ओर से थाना जठलाना में दी गई। सरपंच ने बताया कि गांव के रविदास मंदिर के पास कुछ समय पहले पंचायत ने अंबेडकर भवन बनाया था। अब गांव के दलित समाज के लोग अंबेडकर भवन के लिए पास में खाली पडी पंचायती भुमि को भी उन्हें दिए जाने की मांग कर रहे है। जबकि पंचायत इस पर बारातघर बनाने जा रही है। बारातघर बनने से गांव के सभी लोगों को लाभ मिलेगा। लेकिन कुछ लोग जान बुझकर पंचायती कार्यों में रोडा अटकाकर विकासकार्य प्रभावित कर रहे है। उधर गांव बहादुरपुर निवासी रामलाल, सुरेशपाल, मनजीतसिंह,प्रेम नंबरदार, जसवंत, मंगतराम कपूर, राजकुमार, विजय कुमार, पवन कुमार, वेदप्रकाश नंबर दार ने बताया कि गांव में बारातघर की सख्त आवश्यकता है। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा जान बुझकर कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है। जिससे गांव के लोगों में रोष है। इस बारे मेंं थाना जठलाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर पृथ्वी सिंह ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों की थाने में पंचायत बुलाई गई थी। मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को डीएसपी कार्यालय रादौर में बुलाया गया है। मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा। गांव में विवाद को लेकर पुलिस कडी नजर रख रही है। किसी भी पक्ष को कानून अपने हाथों में नहीं लेने दिया जाएगा। जो भी पक्ष नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleसरस्वती नगर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया नई अनाज मण्‍डी का उदघाटन
Next articleपीएनबी के सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ अनुभव किए सांझे