भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित होने वाले रैली में किसानों के मुदों को रखें की सामने

रादौर। भारतीय किसान यूनियन की 3 फरवरी को सुबह 10 बजे नई अनाजमंडी पीपली में आयोजित होने वाली किसान, मजूदर राज रेैली को लेकर भारतीय किसान यूनियन प्रदेश संयोजक बाबुराम गुंदयाना व जिला प्रधान संजू गुंदयाना ने गांव के दौरे किऐ। उन्होने गांव इस्माइलपुर, झगूडी, छारी, बैण्डी, खजूरी आदि गांवों के दौरे कर किसानो को रैली में पहुंचने का न्यौता दिया। इस अवसर पर बाबुराम गुुंदयाना व संजू गुंदयाना ने कहा कि रैली में प्रदेश अध्यक्ष गुरनामसिंह चढूनी मुख्यातिथि होंगे। रैली में सरकार से स्वामी नांथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने, दूध, सब्जी व सभी फलों का एमएसपी रेट तय किए जाने की मांग की जाएगी। वहीं सरकार से इन फसलों को एमएसपी रेट पर खरीदने का कानून बनाने की मांग की जाएगी। सभी कंपनियों के उद्योगों में न्यूनतम मजदूरी से कम पर काम करवाना दण्डनीय अपराध बनाया जाए। बेरोजगारों को बिना ब्याज के सरकार 5 लाख रूपए तक का ऋण रोजगार के लिए देना सुनिश्चित करे। इन मांगों को लेकर रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रैली की कामयाबी को लेकर क्षेत्र के गांवों के दौरे करने को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर बाबुराम, संजू, हरपाल, संदीप, जोगिंद्र सिलीकला, रामसिंह जत्थेदार, धर्मपाल, करनैल, सुंदर अलाहर, ईश्वर सिंह, जोगिंद्र आदि मौजूद थे।

Previous articleशिव मंदिर मुण्डा माजरा ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर में विशाल रक्‍तदान व स्‍वास्‍थय मेले का किया आयोजन
Next articleव्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता व अमरपाल आर्य हाेगे व्‍यापारियों से रूबरू