नगरपालिका द्वारा शहर के चौकों को सुन्‍दर बनाने के लिए 10 लाख रूपये की लगी लागत

रादौर। नगरपालिका द्वारा शहर के चौकों को सुंदर बनाने के लिए 10 लाख रूपए खर्च किए जा रहे है। शहर के चौक सुंदर होने से शहर की सुंदरता बढेगी। शहर के जेएमआईटी चौक, जाट नगर के सामने पुराना बस स्टैंड चौक व त्रिवेणी चौक को सुंदर बनाने को लेकर कार्य चल रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए नपा के एमई विकास धीमान ने बताया कि शहर के जेएमआइटी चौक पर वाहनों को रात के समय रास्ता दिखाने के लिए बडे रिफलेक्टर लगाए गए है। वहीं चौक को पक्का किया गया है। चौक के अंदर टाईले लगाई जाएगी। इसी प्रकार शहर के त्रिवेणी चौक को पक्का किया जा रहा है। चौक के ऊपर स्टील की ग्रीले लगाई जा रही है। वहीं रिफलेैक्टर लगाकर चौक को सुंदर बनाया जा रहा है। वहीं शहर के जाट नगर के सामने पुराने बस स्टैंड के सामने की खाली पडी भुमि पर पक्का चौक बनाया जाएगा। चौक के चारों ओर स्टील की ग्रील लगाई जाएगी। वहीं सभी चौकों पर पेड पौधे लगाकर उन्हेंं सुंदर बनाया जाएगा। शहर के अन्य चौकों को भी सुंदर बनाए जाने को लेकर योजनाएं बनाई जा रही है। इस अवसर पर सुरेन्द्र मलिक, विकास धीमान, संदीप शर्मा, हरजीतसिंह, शुभम शर्मा, अमित सैनी, सलीम अहमद, अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र छोटाबांस, बरखाराम सैनी, राजू आदि मौजूद थे।

Previous articleडीसी ने ली सी.एम. विण्डों से संबंधित शिकायतों व समस्याओं के निपटान की समीक्षा बैठक
Next articleगांव पोटली में सर्वसमति से हुसन कुमार को प्रधान व रामजीलाल को उपप्रधान किया नियुक्त