वैल्फेयर एसोसिएशन एवं रोटरी क्‍ल्ब ने मनाया सेना दिवस

रादौर। शहर की समाजिक संस्था वैल्फेयर एसोसिएशन व रोटरी कल्ब की ओर से मंगलवार को सेना दिवस धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान कर्मवीर खुर्दबन व कल्ब के प्रधान एडवोकेट पुनीत गर्ग ने कहा कि देश के लिए सेना का विशेष महत्व है। देश की रक्षा के लिए जल सेना, थल सेना और वायु सेना बनाए गई। देश की रक्षा के लिए ये तीनों सेनाएँ तैयार रहती है। सेना के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर संपूर्ण देशवासियों की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि सेना के कारण हम चैन की सांस ले पाते हैं। सीमा पर जवान तैनात होते हैं ताकि दुश्मन देश की सीमा में प्रवेश न करे सकें। सैनिकों क ा बलिदान इस बात का प्रतीक है कि देश सेवा जज्बा उनमे कूट कूट कर भरा होता है। सैनिका देश पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने से कभी नहीं डरते वह हसंते हंसते मौत को गले से लगा लेते हैं। सेना किसी भी देश क ी रीढ की हडडी होती है। जिसके बिना देश सुरक्षित नहीं हो सकता। इसलिए हम सभी को सेना का महत्व समझन चाहिए ताकि इससे सभी को प्रेरणा मिल सके।

Previous articleमहिपाल की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय मीटिंग में सर्व कर्मचारी ने सरकार की वादा व तानाशाही पर जताया रोष
Next articleउपायुक्त गिरीश अरोरा ने बताया,थाना क्षेत्रों में सुबह-शाम प्री मैराथनों का किया जा रहा है आयोजन