रोटरी क्लब की ओर से मंकर संक्राति के अवसर पर बैठक का किया आयोजन

रादौर। शहर में रोटरी क्लब रादौर की ओर से मंकर संक्राति के अवसर पर  आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान एडवोकेट पुनीत गर्ग ने की। इस अवसर पर बैठक में मकर संक्राति के त्यौहार को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर पुनीत गर्ग ने कहा कि मंकर संक्राति का त्यौहार हमें आपस में मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देता है। हमें सभी त्यौहार मिलजुलकर मनाने चाहिए। त्यौहार हमारी प्राचीन सभ्यता का प्रतीक है। देश में अनेकों धर्म जातियां समुदाय है। इसके बावजूद सभी त्यौहारों को देश के लोग आपस में मिलजुलकर मनाते हैं। यह हमारी अनेकता में एकता का प्रतीक है। जो हमें दुनिया में एक अलग पहचान देता है। हमें त्यौहार पर यह शपथ लेनी चाहिए कि हम आपस में मिलजुलकर रहेंगे और देश को मजबुत बनाएंगे।

Previous articleओनली डॉटर्ज पैरेंट्स एसोसिएशन ने बेटियों के साथ मनाई लोहड़ी
Next articleसाढौरा आंगनबाड़ी में कन्याओं के साथ लोहड़ी पूजन किया