रादौर में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम पर जागरूक रैली का किया आयोजन

यमुनानगर। 10 जनवरी फील्ड आउटरीच ब्यूरो नारनौल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार व मण्डी प्रचार इकाईयों द्वारा नगर पालिका व महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रादौर के सहयोग से जागरूकता शिविर, पोस्टर पेंटिग प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, गीत व नाटक कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छ भारत अभियान के विषय पर किया गया। कार्यक्रम में वंदना व बलविन्द्र, आगंनवाड़ी सुपरवाईजर के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि श्याम सिंह राणा ने कहा कि स्वच्छता जीवन की अभिन्न आवश्यकता है व इसे अपना कर हम कई बिमारियों से अपना बचाव करते हुए एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते है। स्वच्छता के प्रति आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है व लोगों की सोच  में बदलाव लाना आवश्यक है ताकि वह साफ-सफाई के महत्व को समझ सके व इसके लिए दिल से प्रयास करें। उन्होंने विशेष जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में लगभग 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने नारे लगाते व तख्तियां थामें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में स्वच्छता सम्बंधी विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पोस्टर पैंटिग आयोजित की गई और लगभग 2 दर्जन पोस्टर पेंटिंग बनाई गई जिनमें से शालू सैनी, रजनी, अंशिका, पलक व अक्षिता को पुरस्कार दिए गए। फील्ड आउटरीच ब्यूरो नारनौल के पदाधिकारी राजेश अरोड़ा ने बताया कि स्वच्छता सम्बंधी मुख्य समारोह 11 जनवरी 2019 को जेएमआईटी इंजीनियरिंग कालेज में किया जाएगा जिसमें नगर निगम के अनेक पदाधिकारी भाग लेंगे। 
Previous articleपी.एन.डी.टी. सिविल सर्जन की टीम ने छापा मार कर लिंग जॉंंच करते राजेश कुमार को पकडा
Next articleसुकन्या योजना में मिल रहा 8.5 फीसदी ब्‍याज दर