सरकार की योजना के तहत किसानों को टयूबवैल कनैक्शन के लिए तीन दिन का दिया समय

रादौर। सरकार की योजना के तहत किसानों को टयूबवैल कनैक्शन के लिए आवेदन करने का सोमवार को अंतिम दिन था। लेकिन सरकार द्वारा किसानों को टयूबवैल कनैक्शन के लिए आवेदन करने के लिए बहुत कम समय दिए जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी रोष देखा गया। कनैक्शन लेने के लिए किसानों में अफरा तफरी मची रही। कनैक्शन देने के लिए मात्र तीन दिन किसानों को दिए गए थे। इस दौरान किसानों को टयूबवैल कनैक्शन के लिए तहसील से भुमि की फर्द लेने के अलावा अन्य कई दस्तावेज तैयार करने थे। जिसको लेकर सोमवार को अंतिम दिन तहसील रादौर में किसानों द्वारा अपनी भुमि की फर्द लेेने को लेकर लाईने लगी रही। किसान मेहरचंद, नरेश, श्यामलाल,कृष्ण, मुकेश, नरसिंह आदि ने बताया कि वह सुबह से लाईन में लगकर भुमि की फर्द लेने के लिए खडे हुए है। कनैक्शन लेने के लिए उन्हें काफी औपचारिकताएं पुरी करनी पड रही है। लेकिन सरकार ने टयूबवैल कनैक्शन लेने के लिए मात्र तीन दिन का समय दिया है। दिया गया समय बहुत कम है। जिस कारण बहुत से किसान टयूबवैल कनैक्शन के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए है। सरकार को इसके लिए कम से कम एक महीने का समय देना चाहिए था, ताकि किसान योजना का लाभ उठा सके। इस बारे एसडीओ बिजली निगम रादौर बलवानसिंह ने बताया कि टयूबवैल कनैक्शन लेने के लिए सरकार ने 31 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया था। इस दौरान आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को सरकार के नियमों के अनुसार जल्द टयूबवैल कनैक्शन दिए जांएगे।

Previous articleयमुनानगर में रोटरैक्ट क्लब, गुरूनानक खालसा काॅलेज के विधार्थियों के सहयोग से किया पौधारोपण
Next articleसरकार कर रही किसानों के साथ भददा मजाक: भूपेंद्र राणा