राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चलाया गाया सफाई अभियान

logo, Yamunanagar Hulchul Logo, यमुनानगर_हलचल, #YamunanagarHulchul,

रादौर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर में शहरी स्वराज अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार जोजवान ने झाडू लगाकर किया। एनएसएस अधिकारी राकेश पांचाल की देखरेख में आयोजित किए गए अभियान में सैकडों बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्कूल व आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की। नालियों व नालों को साफ किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुरेश कुमार जोजवान ने बच्चों को साफ सफाई के अभाव में होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साफ सफाई के अभाव में खतरनाक बिमारियां पैदा होती है। हैजा, चिकनगुनिया, चर्मरोग, मलेरिया, डायरिया, डेंगू आदि बिमारियां साफ सफाई के अभाव में पैदा होती है। साफ सफाई से ही हम इन बिमारियों से बच सकते है। मौके पर राके श पांचाल, सरिता कांबोज, सीमा अरोडा, विनोद अरोडा, सचिन सिंगला, राजकुमार, नरेश, संजय त्यागी, राकेश रोहिला, महकारसिंह, लवकेश, बंसीलाल, गयाराम आदि उपस्थित थे।

Previous articleरादौर शहर के बस स्‍टैंड रोड पर खडे दो ट्रको से चार टायर हुए चोरी
Next articleरादौर में अांगनवाडी केंद्र में 0 से 5 वर्ष तक के बच्‍चों का मनाया वजन दिवस