बेचराग गांव ढाकवाला में पंचायती जमीन पर दस लोगों ने किया अवैध कब्‍जा

रादौर। ग्राम पंचायत जठलाना के बेचराग गांव ढाकवाला में बुधवार को प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस सहायता से लगभग 20 एकड पंचायती भुमि के चारों ओर पोल लगवाए। उपरोक्त भुमि पर 8 से 10 लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। तहसीलदार रादौर नवनीत कुमार व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने थाना जठलाना प्रभारी पृथ्वीसिंह व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर उपरोक्त भुमि के चारों ओर पोल लगवाकर पंचायत को कब्जा दिलवाया। गांव जठलाना के सरपंच डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पंचायत के गांव ढाकवाला में पिछले 20 वर्षों से पंचायत की लगभग 20 एकड भुमि पर 10 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। पंचायत की इस भुमि पर अवैध कब्जाधारियों ने गेहूं व गन्ने की फसल लगाई हुई है। पंचायत ने प्रशासन की मदद से उपरोक्त भुमि के चारों ओर पोल लगवाकर तारबंदी की है। जल्द ही पंचायत अवैध कब्जाधारियों से उपरोक्त भुमि का कब्जा लेकर भुमि को ठेके पर देगी। पंचायत ने अवैध कब्जाधारियों से भूमि खाली करवाने का प्रस्ताव पास किया था। जिसके बाद पंचायत से भूमि खाली करवाने के लिए अपील की गई है। अभी प्रशासन की ओर से उपरोक्त भुमि के चारों ओर केवल पोल लगवाए गए है। मामले को लेकर कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जाधारियो में से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।

Previous articleराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंटावा मेें मनाया हैंडवाश डे
Next articleरादौर में बागवानी विभाग का कार्यालय बंद होने से किसान परेशान