राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंटावा मेें मनाया हैंडवाश डे

रादौर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंटावा मेें हैंडवाश डे मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राध्यापिका लक्ष्मी चौपडा ने स्कूल के प्रांगण में बच्चों के हाथ धुलवाएं। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को सफाई के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा खाना खाने से पहले जो बच्चें साबुन से हाथ साफ नहीं करते जो गंदगी उनके हाथों के नाखुनों पर लगी होती हैं वह जब भोजन के साथ मिलकर पेट में चली जाती हैं। तो उससे पेट की कई प्रकार की बिमारियां पेट का दर्द, बदहजमी, चक्कर आना, भूख न लगना, पेट में कीडे पैदा होना आदि बिमारियां शरीर में लग जाती हैं। बिमार होने से बच्चें नियमित रूप से स्कूल में नहीं आ सकते। जिससे उनकी पढाई पर भी बुरा असर पडता है। जिसके परिणाम उन्हें भविष्य में भुगतने पडते हैं। उन्होंने बच्चों से आहवाहन किया कि सभी बच्चें खाना खाने से पहले अपने हाथ अवश्य साबुन से धोए और अपने आसपास के लोगों व घरवालों को भी सफाई के बारे में जागरूक करें। तभी हम स्वस्थ रह सकते है ।

Previous articleसी.एम. विण्डों से संबंधित शिकायतों व समस्याओं के निपटान की समीक्षा में बैठक
Next articleबेचराग गांव ढाकवाला में पंचायती जमीन पर दस लोगों ने किया अवैध कब्‍जा