शिरोमणि नवाब सरदार जस्सासिंह आहलुवालिया की 301वीं जंयती के अवसर पर ठंडे मीठे पानी की लगाई छबील

रादौर। शिरोमणि नवाब सरदार जस्सासिंह आहलुवालिया की 301वीं जयंती शुक्रवार को शहर में बस स्टैंड रोड स्थित गारमेंट्स मार्किट में दुकनदारों ने ठंडे मीठे पानी की छबील व हलवे व चने का प्रसाद वितरित कर मनाई। कार्यक्रम के आयोजक सचिन वालिया, ठेकेदार अशोक वालिया ने बताया कि सरदार जस्सासिंह आहलुवालिया की जयंती दूसरी बार रादौर में मनाई गयी है। उन्होंने कहा की सरदार जस्सा सिंह आहलुवालिया ने अपने पराक्रम के बल पर 2200 हिन्दू युवतियों को अफगानिस्तान के बादशाह अहमदशाह अब्दाली के कब्जे से आजाद करवाया था। उनके इस कार्य ने उन्हें सिखों में बंदी छोडांेके नाम से मशहूर कर दिया था। उन्होंने कहा की वह सयुंक्त पंजाब के प्रथम सम्राट थे। गुरु नानक देव जी और गुरु गोविन्द सिंह के नाम पर सिक्के उन्होंने ही जारी किये थे। इस मोके पर अशोक वालिया, पार्षद दलीप सिंह वालिया, साहिल बालियान, कुलदीप पांचाल, देवेंद्र, रोहित व दीपक अरोडा आदि ने प्रसाद वितरण के कार्य में अपनी सेवाएं दी।

Previous articleजिला निवार्चन अधिकारी ने नेहरू पार्क से 500 से अधिक बच्‍चों व लोगो की मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को झण्‍डी देकरा किया रवाना
Next articleकपाल मोचन – श्री आदि बद्री मेला 8 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2019 तक