वैल्फेयर एसोसिएशन ने रादौर में महान क्रांतिकाारी ज्‍वाला प्रसाद जगदीशचंद राय व सुखदेव राज का मनाया शहीदी दिवस

yamunanagar hulchul_logo_header_यमुनानगर हलचल

रादौर। वैल्फेयर एसोसिएशन रादौर की ओर से शहर में महान क्रांतिकारी ज्वाला प्रसाद,जगदीशचंद राय व सुखदेव राज का शहीदी दिवस मनाया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रधान कर्मवीर खुर्दबन के नेतृत्व में शहीदों के चित्र पर फुलमालाएं अर्पित कर अपनी श्रंद्धाजलि भेंट की। इस अवसर पर कर्मवीर खुर्दबन ने कहा कि महान क्रांतिकारी ज्वाला प्रसाद, जगदीशचंद राय व सुखदेव राज ने भारतमाता को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। ज्वाला प्रसाद नाना साहेब पेशवा के सलाहकार थे। जिनको अंग्रेजों ने एक मई 1860 को कानपुर में फांसी की सजा दी थी। जगदीशचंद व सुुखदेव राज महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के सहयोगी थे। सुखदेव राज 27 फरवरी 1831 को अल्फ्रेड पार्क में चन्द्रशेखर आजाद के साथ थे। तब पुलिस ने उनको घेर लिया था। आजाद ने सुखदेव को वहां से सुरक्षित निकाल दिया और खुद शहीद हो गए। बाद में एक मई 1931 को लाहौर में जगदीशचंद्र पुलिस फायरिंग में शहीद हो गए और सुखदेव राज को अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में ग्रामीणों ने समाजिक बुराईयों को जड से समाप्त करने की शपथ ग्रहण की।

Previous articleदांतो की करे सही देखभाल कीडा लगने से बचाए दांत
Next articleरादौर शहर में नपा सचिव को ज्ञापन सौंपकर शहर में बंदर, कुते व आवारा पशु पकडवाने की गई मांग