रादौर। सत्यम पैलेस रादौर में समाजसेवी संस्था जीवनदीप संस्थान, सनातन हिंदू रक्षा वाहिनी, सिद्धिविनायक क्लब रादौर की ओर से रक्तदान व स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ डीएफएससी सुरेन्द्रसिंह धौलरा व रणबीरसिंह मंधार प्रधान भटठा एसोसिएशन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर आयोजित कैंप में डॉ राजकुमार गर्ग, डॉ पूजा, डॉ शशिकांत मलिक, डॉ० कुल भूषण गुप्ता, डॉ राजेन्द्र शर्मा, डॉ रविन्द्र, डॉ अरूण गुप्ता, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ निशा, डॉ मनदीप मिश्रा, डॉ विशाल राजन शर्मा व स्टाफ सदस्यों के साथ कैंप में अपनी सेवाएं प्रदान की। कैंप में डॉक्टरों की टीम ने 2365 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरीत की। वहीं रक्तदान शिविर में 109 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन अरविन्द रोहिल गुरु जी ने किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डीएफएससी सुरेन्द्र्रसिंह धौलरा ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर पर कोई विपरीत असर नहीं पडता। 18 वर्ष से अधिक का कोई भी युवा स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता हेै। हम रक्तदान करके किसी के भी अमूल्य जीवन को बचा सकते है। इंसानी रक्त दुनिया के किसी कारखाने में नहीं बनता। इंसानी रक्त केवल एक इंसान से ही दूसरे इंसान को दिया जा सकता है। समाज सेवी संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के कैंप लगाकर मानवता की भलाई के लिए कार्य किए जा रहे है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। हम सबको समाजिक संस्थाओं का साथ देना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्र म में अरविन्द रोहिल गुरुजी, ऊषा शर्मा, पंडित ज्ञानप्रकाश शर्मा, रमन शर्मा प्रिंसिपल डीएवी स्कूल रादौर, डॉ अजय मिश्रा, इंस्पैक्टर रोशनलाल सैनी, विपिन शर्मा, मास्टर गुरचरणसिंह, रोहित अरोड़ा, विजय शर्मा, केशव नसीब, अजय बंसल, सुभाष कांबोज, सुरेश, अनिल, अमित गुप्ता, पोला, अजय बंसल, राजीव रोहिला भुरा आदि मौजूद थे।