रादाैर शहर के मार्कीट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों व आढतियों की ली बैठक

रादौर।  शहर की अनाजमंडी में रविवार को छटे दिन भी जाम की स्थिति बनी रही। मंडी में जाम के कारण क्षेत्र के किसानों को अपनी गेहूं की फसल डालने के लिए जगह नहीं मिली। मंडी में दो लाख से अधिक गेहूं के कटटे रविवार की शाम तक मंडी की फड पर खुले आसमान के नीचे पडे हुए थे। लेबर की कमी से झूझ रही शहर की मंडी में जाम के कारण वाहनों को मंडी में आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड रहा है। उधर मंडी में उठान को लेकर डीएफएससी सुरेन्द्रर सिंह धौलरा ने रविवार को शहर की मंडी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गेहूं की खरीद का निरीक्षण किया। सुरेन्द्रसिंह धौलरा ने मार्कीट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों व आढतियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों व आढतियों से मंडी में फड पर पडे गेहूं को उठान जल्द से जल्द करवाने के आदेश दिए। उन्होने कहा कि आढती मंडी में गेहूं के उठान को लेकर पर्याप्त संख्या में लेबर का इंतजाम करे। उठान को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मार्कीट कमेटी सचिव श्यामसिंह भूतमाजरा, जयसिंह, रामपाल, मंडी प्रधान संजय गुप्ता, संदीप टोपरा, कवंरसैनी, बंसीलाल सैनी, राजपाल खरकाली, प्रवीण गुप्ता, पूर्ण आहुजा, मानसिंह आर्य, शिवकुमार संधाला, करनैल सागडी, कर्मवीर खुर्दबन, सुभाष कांबोज आदि मौजूद थे।

Previous articleआग लगने से लगभग 70 एकड में खडे फाने तथा पांच एकड में खडी गेहूं की फसल जलकर हुई राख
Next articleरादौर शहर में अवारा पशु किसानों की फसलों को पहुंचा रहे है भारी नुक्‍सान