रादौर शहर में अवारा पशु किसानों की फसलों को पहुंचा रहे है भारी नुक्‍सान

रादाैर। रादौर शहर व आस पास के गांव में आवारा पशुओं की भरमार हेै। आवारा पशु किसानों की फसलों को भारी नुक्सान पहुंच रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से इन आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगरपालिका रादौर की ओर से कुछ दिन आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान चलाया गया। लेकिन अभियान बंद होते ही आवारा पशु फिर से शहर की सड़कों व खेतों में फसलों को खाते नजर आ रहे हैं। रादौर के किसान रामकुमार, धर्मेन्द्रसिंह , विक्रमसिंह, धीरपाल,नरेन्द्र कुमार, सोनू, देशराज, नीरज, पंकज, छोटू आदि ने बताया कि रादौर व आस  पास के गांव में आवारा किस्म के बछड़ों की भरमार है। यह बछड़े दिनभर सड़कों पर घुमते रहते हैं। जिससे सड़कों पर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। वहीं यह आवारा पशु किसानों के खेतों में घुसकर फसल को खाने का काम कर रहे हैं। जिससे किसानों को भारी नुक्सान पहुंच रहा है। उधर नगरपालिका रादौर के सचिव सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि जल्द ही आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान चलाया जाएगा। सभी आवारा पशुओं को गऊशाला भिजवाया जाएगा।

Previous articleरादाैर शहर के मार्कीट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों व आढतियों की ली बैठक
Next articleओवरलोड वाहनों के चलने से कांजनू-अलाहर मार्ग हुआ क्षतिग्रस्‍त