ओवरलोड वाहनों के चलने से कांजनू-अलाहर मार्ग हुआ क्षतिग्रस्‍त

yamunanagar hulchul_logo_header_यमुनानगर हलचल

रादौर। कांजनू-अलाहर मार्ग पर ओवरलोड वाहन चलने से कांजनू के समीप रोड क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। कांजनू निवासी अखिल कांबोज, सतबीर, अभिषेक, विनोद, अशोक, रोशन, अंकुश, साहिल, रोमी ने बताया कि नहर से हर रोज सैकडों वाहन मिटटी व रेत के ओवरलोड होकर गांव कांजनू से गुजर रहे है। जिससे गांव की सडक व फिरनी टूट गई है। उन्होंने बार बार आहवान किया कि ट्रकों को ओवरलोड न किया जाए। ताकि सडक टूटने से बच सके। लेकिन इसके बावजूद ट्रक ओवरलोड होकर इस मार्ग से गुजर रहे है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। ओवरलोडिड वाहनों के चलने से उन्हें हर समय सडक दुर्घटना होने का डर सता रहा है। बच्चे इस मार्ग पर अपने घरों के आस पास खेलते रहते है। जिस कारण कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर इस मार्ग से ओवरलोडिड वाहनों को न रोका गया तो वे सडकों पर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

Previous articleरादौर शहर में अवारा पशु किसानों की फसलों को पहुंचा रहे है भारी नुक्‍सान
Next articleपशु अस्पताल रादौर में मनाया गया वर्ल्‍ड वेटरनरी डे