आंगनवाडी केन्द्र जुबल में अनिमीया से बचने के लिए जागरूक शिविर का किया आयोजन

yamunanagar hulchul_logo_header_mobile_यमुनानगर हलचल

रादौर। आंगनवाडी केन्द्र जुबल में किशोरियों को अनिमीया से बचने के लिए शिविर लगाकर जागरूक किया गया। शिविर में गांव की दर्जनों किशोरियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुपरवाईजर ललतेश कांबोज व एएनएम राजबाला ने सयुंक्त रूप से कहा कि किशोरियों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए अपने भोजन में हरी पतेदार सब्जियों का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करे। हरी सब्जियों में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है जिससे किशोरियों में असर होने वाली अनिमिया की बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होने शिविर में भाग ले रही युवतियों से आह्वान किया कि खाना खाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर सुषमा, संतोष, किरण बाला आदि उपस्थित रही।

Previous articleगांव भोगपुर में हुए दो बैल चोरी
Next articleजलापुर्ति विभाग ने साढे तीन करोड रूपए के बिजली के बिल का नही किया भु्गतान