रादौर। राजकीय उच्च विद्यालय शादीपुर में संस्कृत भारती के तत्वधान में संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने संस्कृत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके व संस्कृत वस्तु प्रदर्शनी लगाकर समाज में संस्कृत के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस मौक़े पर संस्कृत भारती के जिला संयोजक गिरीश कुमार ने बताया की आने वाला समय संस्कृत का ही होगा। खालसा कालेज की संस्कृत प्राध्यापिका कुमारी लवलीन ने बताया की संस्कृत भाषा से ही देश की संस्कृति की रक्षा हो सकती है। अंत में स्कूल प्रभारी श्री मनीष कुमार ने संस्कृत का महत्व बताते हुए सभी विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर राकेश जगलान, सरदार इंद्र सिंह,जगदीश, रोशन लाल चावला,राजेश,संजीव,बबली राम, भूपेंदर,सोमनाथ,प्रदीप, सुखदेव, विजय, नसीब,रेखा शर्मा,प्रीति, सुमन, निशा गणमान्य व्यक्ति व अध्यापक उपस्थित रहे।