रादौर। कांबोज सभा रादौर की ओर से शहीद उधमसिंह धर्मशाला में शौर्य दिवस धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हेमराज कुुंजल के नेतृत्व में कांबोज समाज के लोगों ने शहीद उधमसिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि भेंट की। वहीं समाज के लोगों ने हवनयज्ञ कर सभी के लिए सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर कांबोज धर्मशाला रादौर के पूर्व प्रधान कमल चमरोडी ने बताया कि 13 मार्च को शहीद उधमसिंह ने इंग्लैंड में जरनल ओडायर को गोली मारकर जलियावाला बाग में मारे गए निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लिया था। इसलिए 13 मार्च को हर वर्ष इस दिन शहीद उधमसिंह का शौर्य दिवस धुमधाम से मनाया जाता है। शहीद उधमसिंह ने देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। हमें शहीद उधमसिंह की शहादत से देशहित में कार्य करने का प्रण लेना चाहिए। इस अवसर पर हेमराज कुंजल, रणबीर मंधार, कमल चमरोडी, जयप्रकाश कांजनू, कुमेरसिंह कांबोज, विपिन कांबोज चमरोडी , मायाराम अमलोहा, सीटू नंबरदार, सीटू सिली, चींटू बकाना, अशोक जुब्बल, मानसिंह आर्य, विकास नंदपुरा, रामसिंह सिलीकलां, कल्याणसिंह मंधार, सुभाष जयपुर, वागिश दोहली, अंकुर अलाहर, रोशनलाल जुब्बल, जोगिन्द्र चमरोडी, पंकज चमरोडी, धनपत सनी, अमित कुमार, आशू नागल, धर्मा बुबका, राजेन्द्र रादौरी आदि मौजूद थे।