सरकारी अस्पताल में चलाया गया पोलियों अभियान

रादौर। रोटरी क्लब की ओर से शहर के सरकारी अस्पताल में  प्लस पोलियों अभियान चलाया गया। जिसमें स्थानीय विधायक श्यामसिंह राणा ने बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पोलियों की टीमों को झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। इस अवसर पर विधायक श्यामसिंहराणा ने कहा कि दुनिया भर में पोलियों की बिमारी का सफाया करने में रोटरी कल्ब इंटरनैशनल का विशेष योगदान रहा है। रोटरी कल्ब ने दुनियांभर में इस बीमारी से नीजात दिलाने में पुरी दुनिया में अभियान चलाया हुआ है। जिस कारण यह बीमारी पुरी दुनिया में जड से खत्म हो गई है। जिसके लिए रोटरी कल्ब की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस अवसर पर डॉ० विजय परमार एसएमओ, डॉ० पल्लवी, रोटरी क्लब के  प्रधान एडवोकेट पुनीत गर्ग, सचिव राजीव शर्मा, एडवोकेट सुरेशपाल बंचल, अजय शांडिल्य, पंडित ज्ञानप्रकाश, डॅा अशोक मिगलानी, डॉ एससी सैनी, विपिन शर्मा, रामकुमार वर्मा, सुमित गोयल, आदेश सैनी, जसवंतसिंह बंचल के अलावा रोट्रैक्टर अभिनव बंचल, अखिल सिंगला, रिशब कटारिया, गौरव आदि उपस्थित थे।
Previous articleमुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में हो रहा है चहुमुखी विकास
Next articleआईटीआई का निर्माण कार्य शुरू होने पर पंचायत की ओर से लडडू बांटकर मनाई गई खुशी