डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में विदयालय का किया नाम रोशन

रादौर। डीएवी पब्लिक स्कूल पेहवा में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल रादौर की टीम ने जीत हासिल कर जिले, ब्लॉक व शहर का नाम रोशन किया है। सोमवार को विजेता टीम का स्कूल पहुंचने पर पिं्रसिपल रमन शर्मा ने फुलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रमन शर्मा ने बताया कि डीएवी स्कूल पेहवा में आयोजित अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में क्या कैशलैस व्यवस्था के लिए तैयार है भारत विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में सिविल जज संजय कुमार मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे। प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल चीका, पानीपत, समालखा, अंबाला, अंबाला सीटी, कैथल, सीवन, शाहाबाद, असंध, ईस्माईलाबाद आदि स्कूलों की लगभग 13 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल रादौर की मुस्कान धीमान व स्नेहा लुथरा ने प्रतियोगिता में ट्राफी जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि डीएवी स्कूल रादौर की टीम ने लगातार दूसरी बार यह ट्राफी जीती है। निर्णायक मंडल में डॉ० अर्चना चौधरी व डॉ राजकमल ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों के मस्तिष्क का विकास होता है।

 

Previous articleराजकीय उच्च विद्यालय तेजली में मनाया एनसीसी दिवस
Next articleन्यू राइजिंग स्टार हाई स्कूल में मधुर मिलन सम्‍मेलन का आयोजन किया गया