भारत विकास परिषद की ओर से गरीब कन्‍याओं की शादी पर 51000 रूपए की धनराशि कन्‍यादान के रूप में की जाती है भेट

13 अप्रैल को हर वर्ष निर्धन कन्याओं की शादियां आयोजित की जाती है : सुमित गोयल
रादौर। भारत विकास परिषद की ओर से शहर की गरीब कन्याओं की शादी में 5100 रूपए की धनराशी भेंट किए जाने की पंरपरा जारी है। इसी परंपरा के तहत परिषद के सदस्यों ने शहर के छिंबी महौल्ला, ओड बस्ती व गांव धौलरा में गरीब कन्याओं की शादी में 5100-5100 रूपए की धनराशि कन्यादान के तौर पर भेंट की। परिषद के प्रधान सुमित गोयल ने बताया कि 13 अप्रैल को हर वर्ष निर्धन कन्याओं की शादियां आयोजित की जाती है। इसके बावजूद बहुत सी निर्धन कन्याएं योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाती है। जिसको देखते हुए परिषद की ओर से शहर व क्षेत्र की निर्धन कन्याओं की शादी में 5100 रूपए का कन्यादान दिए जाने की परंपरा चलाई गई है। अब तक परिषद की ओर से काफी संख्या में निर्धन कन्याओं की इस प्रकार कन्यादान के माध्यम से सहायता की जा चुकी है। भविष्य में भी परिषद की ओर से यह योजना लागू रहेगी। इस अवसर पर प्रधान सुमित गोयल, विरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

Previous articleआईटीआई का निर्माण कार्य शुरू होने पर पंचायत की ओर से लडडू बांटकर मनाई गई खुशी
Next articleरादौर क्षेत्र के समाज सेवी डॉ जरनैलसिंह पंजेटा ने बिना दहेज के करवाई अपने बेटे की शादी