आंगनवाडी केन्द्र फतेहगढ में करवाया गया हैल्थ मेले का आयोजन

रादौर। आंगनवाडी केन्द्र फतेहगढ में एसएमएस की ओर से हैल्थ मेले का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एएनएम शिल्पा रानी ने की। वहीं कार्यक्रम में आंगनवाडी वर्कर कमलेश रानी व एसएमएस की प्रधान मीना देवी ने भ्रुण हत्या, टीकाकरण, महिला हैल्प नंबर, किशोरियों को जागरूक करने व स्वच्छ जल का इस्तेमाल करने बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कन्याभ्रुण हत्या एक समाजिक बुराई हैं। जो समाज के उपर एक कं लक हैं। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। मौका मिलने पर बेटियां भी बेटों की तरह अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकती हैं। उन्होंने स्वच्छ जल इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को आग्रह किया। एएनएम शिल्पारानी रादौर ने स्वच्छ जल के अभाव में खसरा, बीसीजी, पेंटावेलंट, पोलियों व टेटनस जैसी बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी किस्म के अपराध बारे फोन नं० 1091 पर महिला हैल्प लाईन फोन से सम्पर्क किया जा सकता हेंै। शिकायत करने पर महिलाओं को सुरक्षा मिल सकती हैं। किशोरियों को पोषक आहार लेकर अपना विकास करना चाहिये। इस अवसर पर कमलेश रानी, एसएमएस प्रधान मीना देवी, नीलम देवी उपप्रधान, मनजीत, सुनिता, पुनम, अनिता देवी, कमलेश, उर्मिला, जसवंतकौर, सुमन उपस्थित थी।

Previous articleसरकार व प्रशासन के अधिकारियों से महिलाओं ने दो बसे रादौर से यमुनानगर तक शुरू करने की रखी मांग
Next articleहरियाणा कल्याण मंच का उदेश्य गरीब लोगों की सहायत करना है