हरियाणा कल्याण मंच का उदेश्य गरीब लोगों की सहायत करना है

रादौर। हरियाणा कल्याण मंच की मासिक बैठक का आयोजन मंच के रादौर स्थित कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रदेशाध्यक्ष व समाजसेवी ऋषिपाल कल्याण ने की। बैठक में सैकडों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर ऋषिपाल कल्याण ने कहा कि हमारा संगठन भ्रष्टाचार के खिलाप पिछले 20 वर्ष से आवाज उठा रहा हेै। हरियाणा कल्याण मंच का उदेश्य गरीब लोगों की सहायत करना है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता काे ईमानदारी के साथ रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे है। देश से भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए अधिकांश सरकारी विभागों को ऑनलाईन कर दिया गया है। जिसके कारण भ्रष्ट नेताओं व भ्रष्ट लोगों की नींद उड गई हेै। आज प्रदेश में रजिस्ट्री, इंतकाल, राशन डीपू, सरकारी भर्तिया व पंचायती ग्रांटों को ऑनलाईन करके सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। हरियाणा कल्याण मंच ने काफी समय से रादौर को उपमंडल का दर्जा देने, रादोैर में बस स्टैंड बनवाने, लडकियों के लिए कॉलेज बनावाने, पार्क, रादौर से यमुनानगर तक सड़क चौड़ी करने की मांग उठाई थी। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ। भाजपा सरकार ने रादौर हल्के का विकास करवाकर जनता का मन जीत लिया है।

Previous articleआंगनवाडी केन्द्र फतेहगढ में करवाया गया हैल्थ मेले का आयोजन
Next articleरादौर को उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद जठलाना को ब्‍लॉक का दर्जा देने की मांग की जा रही है