देश के वीर सिपाही विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किए जाने पर लाेगो ने लडडू बांटकहर मनाई खुशियां

रादौर। पाकिस्तान द्वारा देश के वीर सिपाही विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किए जाने पर शहर के लोग खुशी से झूम उठे है। विंग कमांडर की रिहाई पर शहर के मेन बाजार में स्थानीय लोगों ने हलवा बांटकर खुशियां मनाई। पवन वर्मा व मक्खन सैनी के नेतृत्व में दुकानदारों ने राहगिरों को हलवे का प्रसाद खिलाकर खुशी मनाई। वहीं तिरंगे झंडे फहराकर स्थानीय लोगों ने भारतमाता की जय जयकार की। वहीं कॉलेज रोड पर वैल्फेयर एसो० रादौर की ओर से प्रधान कर्मवीर खुर्दबन, कोषाध्यक्ष मास्टर प्रवेश कुमार व सचिव मास्टर गुरचरणसिंह के नेतृत्व में लडडू बांटकर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर प्रधान कर्मवीर खुर्दबन व मास्टर प्रवेश कुमार ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन ने दुश्मन देश में जाकर बहादुरी के साथ परिस्थितियों का सामना किया। हमें ऐसे महान सैनिक पर गर्व है। हमारे वीर सैनिकों के कारण आज देश के लोग सुरक्षित है। हमें इन पर हमेशा गर्व रहेगा। इस अवसर पर पवन वर्मा, मक्खन सैनी, मोनु बतरा, अनिल पोपली, सतपाल खुराना, पंकज चौपडा, सोनू बतरा, चिराग अग्रवाल, सतीश मंगला, गौरा काला, सुभाष मटटू, बंटी गर्ग,राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

Previous articleहरियाणा पशु पंजीकरण अधिनियम के तहत तीन प्रावधान किए गए शामिल है
Next articleसरकार व प्रशासन के अधिकारियों से महिलाओं ने दो बसे रादौर से यमुनानगर तक शुरू करने की रखी मांग