गांव कांजनू में किसानों की बैठक काे संबोधित करते किसान नेता: विजय मेहता

रादौर।  भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक का आयोजन बुधवार को गांव कांजनू में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने की। बैठक में किसानों की मांगों व समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सरकार से किसानों को 400 रूपए प्रति क्विंटल गन्ने का रेट दिए जाने की मांग की गई। वहीं सरकार से मांग की गई कि सरकार शुगरमिलों की ओर बकाया किसानों का भुगतान जल्द से जल्द करवाए। किसानों ने सरकार से प्रदेश के शुगरमिलों को 20 नवंबर से चालू किए जाने की मांग की। वहीं भादसों शुगरमिल द्वारा किसान नेता गुरनामसिंह चढूनी को किसान यूनियन के नाम पर रिश्वत दिए जाने के मामले को लेकर गहरा रोष प्रकट किया गया। किसानों ने मुख्यमंत्री से रिश्वत देने के मामले को लेकर जांच की मांग की गई। प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि गन्ने का सीजन शुरू होने वाला है। लेकिन अब तक सरकार ने न तो गन्ने का भाव तय किया है और न ही किसानों से गन्ना खरीदने को लेकर बोडिंग की गई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार 30 नवंबर तक धान की खरीद चालू रखे। बरसात के कारण धान का सीजन लंबा हो गया है और बहुत से क्षेत्रों में अभी धान की फसल खडी हुई है। इस अवसर पर जिला प्रधान सुभाष गुर्जर, प्रदेश महासचिव विजय मेहता, विनोद डांगी कांजनू, यशपाल राणा करनाल, सतपाल प्रधान सढौरा, सुखदेव बिलासपुर, मोहनलाल छछरौली, जयपाल चमरोडी, रमेश ढिल्लों धौलरा, शमशेर खजूरी, सुभाष शर्मा, नाथीराम दोहली, मेनपाल बुढा, बलिन्द्र जैनपुर प्रधान कुरुक्षेत्र, अमरसिंह बबैन आदि मौजूद थे।

रादौर 12

Previous articleरादौर इंजीनिय‍र‍ि‍ंग कॉलेज में छात्रों को ऊर्जा संरक्षण के नियम से अवगत कराया
Next articleकिसानों के लिए वरदान सिद्ध हुई फसल बीमा योजना